अंबाला कवरेज (अंबाला) अंबाला कैंट में बीती देर रात को काम से घर लौट रहे युवक पर कुछ युवकों पर हमला किया और तेजधार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तार के लिए कैंट सदर थाना के बाहर एकत्रित हुए और अपना विरोध जताया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर रही। असमय मौत का शिकार हुए युवक अर्जुन सिंह निवासी शिवाला मंडी की उम्र मात्र 25 साल थी और उसके माता पिता नहीं थे और वह अपनी बुआ के पास रहता था और मजदूरी का काम करता था।
AMBALA COVERAGE NEWS: पुलिस का छापा, हाल में मिले 125 के करीब लड़के लड़कियां, पढिए क्या है पूरा मामला
असमय मौत का शिकार हुए अर्जुन सिंह के चाचा प्रेम सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा रात के समय घर आ रहा था और रात के समय चार युवकों पर उसपर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने चाकूओं से वार किए। जब मेरी बहन और भतीजा उसे बचाने गए तो उनपर भी हमला किया गया। परिजनों का आरोप है कि सुबह 4 बजे पुलिस गई थी और हमें कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
एसएचओ सदर विजय कुमार ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि शिवाला मंडी में युवाओं का झगड़ा हो गया है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक को चाकू लगे हैं, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। इस मामले में मृतक अर्जुन के भाई मोहित की शिकायत के आधार पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी जांच कर रहे हैं। टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। झगड़े के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।