ambala coverage साफ किए प्वाइंट पर गंदगी फेंकी तो होगा चालान – धीरज कुमार

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर। ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम बेहतर प्रयास कर रहा है। विशेष सफाई अभियान चलाकर जहां शहर से हजारों टन कचरे के ढेरों को उठान किया गया। वहीं, अब निगम द्वारा सड़कों व खुले में पड़े सीएंडडी निर्माण व विध्वंस सामग्री मलबे के ढेरों का उठान किया जा रहा है। निगम द्वारा 262 ऐसे कचरा प्वाइंट साफ किए हैं, जहां लोग कचरा फेंकते थे। अब हिडन कैमरों से इन प्वाइंट की निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई यहां खुले में कचरा फेंकेगा तो उसका निगम द्वारा चालान किया जाएगा। शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर व दुरुस्त रखने के लिए सोमवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के साथ ट्विनसिटी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड व छोटी लाइन पर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। जहां गंदगी के ढेर मिले, उन्हें सफाई निरीक्षकों को निर्देश देकर उठवाया और खुले में गंदगी डालने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त व संबंधित सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। हर वार्ड में नियमित सफाई करें। जहां पर गंदगी मिले, वहां सफाई करें। खुले में कचरा न डालने के लिए आमजन व दुकानदारों को समझाया।ambala coverage साफ किए प्वाइंट पर गंदगी फेंकी तो होगा चालान – धीरज कुमार
यदि फिर भी कहीं कोई दुकानदार खुले में या नालियों में गंदगी डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को भी शहर में लगे सीएंडडी वेस्ट अर्थात निर्माण व विध्वंस सामग्री के ढेर को जल्द से जल्द उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने वार्ड के पार्षदों से संपर्क कर उनके क्षेत्र में जहां कचरे के ढेर हैं, उनका उठान करना सुनिश्चित करें। सफाई व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाने के लिए शहरवासी भी निगम के इस अभियान में सहयोग करें। कहीं भी कचरे का ढेर नजर आए तो उसकी फोटो खींचकर सही पता समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। उसका साथ साथ उठान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि है कि वे शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में निगम का सहयोग करें। खुले में या नालियों में कचरा न डाले। घर व दुकान में डस्टबिन का इस्तेमाल करें। दुकान व घर से निकलने वाले कचरे को इसमें जमा करें और डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में ही डाले। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि कचरा अर्थात कूड़ा रोजाना निकलता है। जिससे गंदगी फैलती है। यह केवल एक बार में खत्म होने वाला नहीं है। इसके प्रबंधन के लिए निगम द्वारा रोजाना हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन भेजे जाते है, लेकिन फिर भी लोग इन वाहनों में कचरा डालने की बजाय खुले में फेंकते है। शहर को सुंदर बनाने के लिए सभी शहरवासी सहयोग करें और घर, दुकान व अन्य स्थानों से निकलने वाले कचरे को केवल निगम के वाहन में डाले।ambala coverage साफ किए प्वाइंट पर गंदगी फेंकी तो होगा चालान – धीरज कुमार

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें