रादौर/यमुनानगर गांव गुढा में सोमवार की रात को दोस्त का जन्मदिन मनाने गये गांव घिलौर के एक 23 वर्षिय युवक का कार सवार 5 लोगों ने मारपीट के बाद अपहरण कर लिया। गुढा बस अडडे पर कार सवार लोगों ने युवक का अपहरण किया। जिसके बाद युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जबकि बाईक पर सवार युवक का चचेरा भाई अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुटकर भागने में कामयाब हो गया। मामले की सूचना बाबैन पुलिस को अपहरण किये गये युवक के पिता द्वारा दी गई है। मंगलवार को प्रभावित परिवार के लोगों ने दिन भर अपहरण किये गये युवक की क्षेत्र में दूर दूर तक तलाश की। लेकिन युवक का कही भी कोई सुराग नहीं लग पाया। युवक का मोबाईल फोन भी बंद आ रहा है। गांव घिलौर निवासी जरनैल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार की रात को उसका बेटा सागर (23) व उसका चचेरा भाई लवकेश बाईक पर गांव गुढा में अपने दोस्त अजय वाल्मीकि का जन्मदिन मनाने के लिए गये थे। इस दौरान जब वह जन्मदिन मनाकर बाईक से वापिस लौट रहेंं थे तो गांव गुढा के बस स्टैंड पर सफेद रंग की कार में 5 लोग आये और उसके बेटे सागर के साथ मारपीट कर उसे कार में अपहरण करके अपने साथ ले गये। ambala today news पढ़िए खबर: परिजन बोले बेटे का हुआ अपहरण, पुलिस ने दिया यह जबाव
इस दौरान उनकी कुछ देर सागर के साथ फोन पर बात हुई। जिसके बाद रात 2 बजे के करीब उसका फोन बंद हो गया। प्रभावित पिता ने बताया कि उसने अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को दिनभर अपने बेटे की तलाश की। लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीें लग पाया है। बाबैन पुलिस द्वारा अभी तक इस बारे कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मामले को लेकर प्रभावित लोगों ने मंगलवार को बाबैन पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। जरनैल सिंह के जीजा ऋषिपाल पटाक माजरी रादौर ने बताया कि उसके साले जरनैल सिंह के लड़के सागर का रात कों अपहरण हुआ था। लेकिन अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इस बारे बाबैन थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं है। मारपीट का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी। ambala today news पढ़िए खबर: परिजन बोले बेटे का हुआ अपहरण, पुलिस ने दिया यह जबाव