अंबाला- जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला द्वारा प्रदेशाध्यक्षा बहन कुमारी सैलजा जी के आह्वान पर मौन प्रदर्शन का आयोजन कर हाथरस रेप पीडि़ता को श्रधाजंलि दी गई | कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं सदस्य AICC चौ जसबीर मलौर एवं तरूण चुघ ने सयुंक्त रूप से की | प्रदर्शन के उपरांत मलौर ने कहा कि जिस दरिदंगी से हाथरस में एक दलित बेटी के साथ ब्लात्कार किया गया वह अत्यंत निदंनीय है | आज देश में भय का माहौल है व एक बेटी घर से बाहर निकलने में भी संकोच करती है | मलौर ने योगी सरकार की निदां करते हुए कहा कि रात के अंधेरे में जिस तरह से लड़की का अंतिम संस्कार किया गया उसका एकमात्र मकसद असली आरोपियों को बचाना है | दलित परिवार को इसांफ देने की बजाय उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है | जब कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधीमडंल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पीडित परिवार से मिलने गया तो वहां राहुल गांधी जी से धक्का मुक्की की गई एवं बहन प्रियंका गांधी जी के कपड़े खीचें गए | सरकार पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर केस दबाने की कोशिश में है | आज पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है | मलौर ने कहा कि रात के अंधेरे में अतिम संस्कार क्यूँ करना पड़ा इसकी जांच भी की जाए ताकि सच सामने आ सके | मलौर ने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को इसांफ मिल सके ambala today news हाथरस रेप केस के असली आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार : जसबीर मलौर
इस मौके पर कार्यक्रम के जिला कोर्डिनेटर तरूण चुघ* ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है | सरकार दमनकारी नीति अपना सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने की कोशिश करती है | *जिला कोर्डिनेटर राजेश मेहता* ने कहा कि योगी सरकार दलित परिवार के साथ अन्याय कर रही है | जिस परिवार ने अपनी बेटी खोई आज उसका दुख बाँटने की बजाय उसको डराया धमकाया जा रहा है | *इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दविन्द्र वर्मा* ने मांग करते हुए कहा कि रेप केस के आरोपियों को जितनी सजा मिले कम है | भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं जब एक दलित बेटी से रेप होता है तो सरकार मामले की जांच में भी कोताही बरत रही है | इह मौके पर धर्मपाल चड्डा , देवेंद्र बजाज , सुरजीत पंजोखरा , बलजिन्द्र बलाना , राजरानी , बाबूराम पवार , अशोक बूंदी , राधा रानी , रूपचंद ,अशीष टक्कर , एसके गुप्ता , ललित अरोड़ा , मिथुन वर्मा , नरेश शर्मा , तरणदीप पूनियां , टिकां कांवला , राहुल भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे | ambala today news हाथरस रेप केस के असली आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार : जसबीर मलौर