अंबाला (अंबाला कवरेज) जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय सेक्टर 8 अम्बाला ताऊ देवीलाल भवन में इनसो के 18 वे स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर व पुरे जिले में अलग अलग जगहा पौधा रोपण करके मनाया गया। ब्लड डोनेशन कैंप अंबाला में आज के मुख्य अतिथि रामनिवास सुरजाखेड़ा (विधायक नरवाना) ने शिरकत किया। इसके पश्चात रामनिवास सुरजाखेड़ा ने ताऊ देवीलाल भवन पहुंचकर इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करना चाहिए क्योंकि दान किए गए रक्त से दुर्घटना में घायल मरीजों, गर्भवती महिलाओं व अन्य पीडि़तों को जीवनदान मिलता है। इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरजीत सौन्डा ने की। इस कैंप में लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डॉ अजय चौटाला व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की नीतियों पर चलते हुए इनसो ने आई डोनेट से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप व अब करोना महामारी के चलते हुए इनसो हर सहायता के लिए साथ खड़ी रही है। इस कार्यक्रम में इनसो प्रदेश प्रभारी प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका व योगेश शर्मा पूर्व प्रत्याशी थानेसर प्रभारी अम्बाला भी शामिल रहे।आज ब्लड डोनेशन कैंप में 105 लोगों ने रजिस्टरेशन करवाया व हर मुश्किल घड़ी मे इनसो का साथ देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में इनसो जिला प्रधान इनसो नवीन हरी, सोनी जटवाड़, लालि मछोंडा , दलजीत बाछल, मोहित राणा, लकी जलबेड़ा, प्रताप चोड़मस्तपूर, सतनाम बलाना, परमजीत चौरमस्तपुर, विकास बोकरा मन्दीप बोकरा, कमल खैरा, पोपी खेरा, विशाल खैरा, कुलबीर बोकरा, विक्की जलबेरा, विशाल राणा, अमन बलाना, संदीप बोकरा,राम सिंह कोडवा,दलवीर पुनिया,हरपाल कंबोज ,राजकुमार राणा, परमिंदर न्नयोला, मनदीप बोपाराय, बलविंदर लंडा, नरेश लखनौरा मनिन्दर सिंह ढिल्लो,अमरेंद्र सोन्टा, विवेक चौधरी, आदि मौजूद रहे।