अंबाला। अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन और जनता को मिलकर कार्य करना बहुत जरूरी हैं। आपसी तालमेल और भागीदारी की व्यवस्था को निभाते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करना है। हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता हैं। ऐतिहात एवं सावधानी बरतते हुए स्वयं सुरक्षित रहना हैं बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित करना हैं। वे अपने कार्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिद्दगत किए जा रहे कार्यो बारे बात कर रहे थे। अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि ने यह बताया कि कोविड से सम्बधिंत किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी या अपनी समस्या बतानी हैं व हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकता हैं। यह हैल्पलाईन 24 घंटे कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक सभी दुकानें प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। कपड़ा मार्किट अम्बाला शहर के लिए भी यही समय एवं दिन निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार समय अनुसार अपनी दुकानें खोलना व बंद करना सुनिश्चित करें। ambala today news पढ़िए खबर: एसडीएम सचिन गुप्ता ने कोरोना को लेकर कही यह बात, कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम किया स्थापित
ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29
अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि शनिवार व रविवार को आवश्यक सेवाओं व वस्तुओं को खोलने की अनुमति है, अन्य सभी दुकानें बन्द रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ढाबे, भोजनालय पर पहले से जारी किए गए निर्देश प्रभावी रहेगें। ढाबे, भोजनालयों के लिए जो हिदायतें है उसकी भी पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि मास्क, सैनिटाईजर और सामाजिक दूरी के साथ-साथ व अन्य हिदायतों है उनकी पालना शत प्रतिशत होनी चाहिए। वह स्वयं दुकानों के साथ-साथ अन्य स्थानों का भी निरीक्षण करेगें, जिन दुकानदारों या भोजनालयों द्वारा किसी भी प्रकार के नियमों की अवहेलना की गई है उनके खिलाफ नियमानुसार तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मॉलस व बड़े व्यवसायिक संस्थानों में सैंट्रल एसी चलाने पर प्रतिबंध है। आईएएस अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि एसडीएम कार्यालय में आने वाले लोगों को अपने काम से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी दी जाएगी। कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए जा चुके हैं। ambala today news पढ़िए खबर: एसडीएम सचिन गुप्ता ने कोरोना को लेकर कही यह बात, कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम किया स्थापित
एसडीएम कार्यालय में कोई भी शुल्क की मांग करें तो इन नंबर पर करें शिकायत
अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि ड्राईविंग लाईसैंस के लिए पासिंग के दौरान होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए वीडियोग्राफी का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहां पर कैमरे की भी व्यवस्था की गई है ताकि सारी गतिविधि रिकार्ड हो सके। इसके अलावा लर्निंग लाईसैंस के टैस्ट की गतिविधि पर नजर रखी जा सके इसके लिए भी यहां पर कैमरे लगा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति या अन्य कार्यालय के कामकाज संबधी किसी शुल्क की मांग करता है तो सम्बन्धित व्यक्ति इसकी सूचना कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0171-2530350, हैल्पलाईन नम्बर 8683044000 व एसडीएम अंबाला सिटी के टवीटर आईडी २ेिेंुं’ंू्र३८@ू्र३८_२ेि पर दे सकता है ताकि सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से सम्बन्धित यदि कोई भी सूचना देनी है या लेनी है उसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0171-2530350 है।
इन जगहों पर बनाया जा रहा आधार कार्ड
अंबाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए एसडीएम आॅफिस अंबाला शहर, नागरिक अस्पताल अंबाला शहर, नगर परिषद् अंबाला छावनी व नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी के साथ-साथ अधिकृत स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा हैं। लोग अपनी सहुलियत व नजदीकी स्थान पर जाकर इस कार्य को करवा सकते हैं। ध्यान रहे सामाजिक दूरी के साथ-साथ अन्य हिदायतों की पालना हमें स्वयं करनी हैं। कोविड-19 के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन की हिदायतों की पालना करने बारे लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर एवं हिदायतों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। लोग एसएमएस (सामाजिक दूरी, मास्क, सैनीटाईजेशन) को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना सुनिश्चित करें। इससे वह स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं तथा दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं।