किसानों के खिलाफ अध्यादेश को वापिस ले केन्द्र सरकार, 20 जुलाई  ट्रैक्टर पर काले झंडे लगाकर किया जाएगा प्रदर्शन :जसबीर मलौर

3
(अंबाला कवरेज) पूर्व विधायक एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौ जसबीर मलौर ने प्रेस विज्ञ्पती जारी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आगामी 20 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में वो किसानों का समर्थन करेगें | मलौर ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद कर उन्हे पूंजीपतियों का गुलाम बनाने पर आतुर है | सरकार अध्यादेश के माध्यम से पूंजीपतियों को लूट मचाने के लिए खुली छूट देना चाहती है | मलौर ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली है | सरकार अंबानी अडाणी एवं विजय माल्या जैसे पूंजीपतियों को खुली लूट मचाने की छूट देना चाहती है | सरकार का पहला अध्यादेश कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य जिससे मण्डी सिस्टम खत्म होने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा | किसानों की फसल मण्डीकरण से पहले की तरह औने पौने दाम पर बिकेगी एवं व्यापारी मनमर्जी से लूट मचाएगें | किसान अपनी फसल बेचने के लिए पूंजीपतियो पर आश्रित हो जाएगा |
 मलौर ने कहा कि वहीं दुसरे अध्यादेश “आवश्यक वस्तु अधिनियम सशोंधन ” के मुताबिक अनाज , दाल , तेल , प्याज को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर कर दिया गया है जिसा एकमात्र लक्ष्य इन चीजों के दामों को पूजीपतियों के हाथ में सौंपना है | इनकी जमाखोरी बढे़गी व दाम आसमान को छू जाएगें और अबांनी अडाणी जैसे पूंजीपति वर्ग इन पर अपना एकाधिकार करेगा |  सरकार का तिसरा अध्यादेश “काट्रैक्ट फार्मिगं ” जिसके तहत किसान खेतीबाड़ी के लिए पूंजीपतियों से बंध जाएगा | इसके अतिरिक्त इन सबको कानूनी दायरे से बाहर रखा गया है ताकि किसान की सुनवाई भी न हो सके | मलौर ने कहा कि किसानों की मांग है कि सरकार अपने तीनों अध्यादेश वापिस ले | पहले की तरह मण्डीकरण ढाँचा बना रहे और किसान – आड़ती के माध्यम से ही पेमेंट हो | बिजली का निजीकरण रोका जाए एवं किसानों को बिजली सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जाए | इसके अतिरिक्त डीजल – पेट्रोल की कीमते बढ़ने से खेती की लागत पर भी काफी असर पड़ा है | सरकार पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करे ताकि पेट्रोल डीजल की कीमते कम हो सके |
मलौर ने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर किसान , आड़ती एसोसिएशन एवं आम जनता सांकेतिक रुप से ट्रैक्टरों पर सवार होकर काले झंडे बांधकर प्रदर्शन करेगें | मलौर ने सभी किसान भाइयों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने अपने ट्रैक्टर पर काले झडें बांधकर , मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए *20 जुलाई सुबह , 9 बजे बलाना के नजदीक भड़ी मोड़ पर हाइवे* पर इकट्ठे हो ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके एवं सरकार अध्यादेश वापिस लेने पर मजबूर हो जाए |

Leave a Comment

और पढ़ें