AMBALA COVERAGE NEWS: कैसे हो सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा, 12 सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी पैटर्न, पढ़िए क्या दिए सुझाव

Syllabus For Students 2020: सीबीएसई (CBSE) ने घटाया 30 % सिलेबस, पढ़िए किस विषय से कौन से हटाए गए चेपटर

अंबाला कवरेज @ नई दिल्ली। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों के परिणाम जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी है। (CBSE) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के मूल्यांकन के लिए क्राइटेरिया बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। शिक्षाविदों के अनुसार बोर्ड जो भी पॉलिसी तैयार करेगा वह बच्चों के लिए कारगर साबित होगी। यह पॉलिसी थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों पर आधारित होगी। वहीं, सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम का मानदंड तैयार करने के लिए 12 सदस्यीय उच्च अधिकार समिति का गठन किया है।
(CBSE 12 EXAM) सीबीएसई के अधिकारियों की मानें तो परिणाम समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंडों के अनुसार तैयार किए जाएंगे। जो विद्यार्थी आॅब्जेक्टिव क्राइटेरिया से प्राप्त नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, उनको कोरोना वायरस की स्थिति के सामान्य होने के बाद आॅफलाइन या आॅनलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा। सीबीएसई में मूल्यांकन क्राइटेरिया तय करने के लिए जिस 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, वह 10 दिनों में बोर्ड को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कमेटी की पहली बैठक जल्द होगी। परिस्थितियों के अनुसार बारहवीं का रिजल्ट जुलाई के अंत तक आने की संभावना है।

ambala today newsभगवान परशुराम सेवा समिति ने सीबीएसई, हरियाणा बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

(CBSE 12 EXAM) सीबीएसई ने 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन का मानदंड तैयार करने के गठित उच्च अधिकार समिति में शिक्षा मंत्रालय से लेकर राज्यों, यूजीसी और स्कूलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है। इसके तहत 12 सदस्यीय समिति में शिक्षा मंत्रालय में स्कूली शिक्षा के संयुक्त सचिव विपिन कुमार, शिक्षा निदेशक दिल्ली उदित प्रकाश, केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधि पांडेय, नवोदय विद्यालय के आयुक्त विनायक गर्ग, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के निदेशक रूबिनदरजीत सिंह बरार, दो स्कूलों के प्रतिनिधि, एनसीईआरटी के प्रतिनिधि के साथ ही शिक्षा मंत्रालय व सीबीएसई के अधिकारियों को शामिल किया है।

आपको भी है सीबीएसई (CBSE) के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट का इंतजार, तो एक बार जरुर पढ़े यह खबर

इसकी उम्मीद सबसे ज्यादा- 3 साल के परफॉर्मेंस आधार पर तय होंगे अंक
सूत्रों का कहना है कि स्कूल में स्टूडेंट्स की पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर ही सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) असेसमेंट पॉलिसी तैयार करेगा। कक्षा 10वीं की असेसमेंट पॉलिसी को देखते हुए यह 12वीं के लिए यह पॉलिसी तीन साल की परफॉर्मेंस के आधार पर तय हो सकती है। इनमें कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट के अलावा पीरियॉडिक टेस्ट, यूनिट टेस्ट, हाफ ईयर, मिड टर्म, फाइनल एग्जाम की परफॉर्मेंस देखी जा सकती है। हालांकि, सीबीएसई का कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकती है कि कौन सी परफॉर्मेंस देखी जाएगी और कितने मार्क्स दिए जाएंगे।

Ambala Today News : अंबाला पुलिस डीएवी स्कूल के छात्रों ने 10 वी कक्षा का सीबीएसई परिणाम जमाया रंग, तोड़े सभी रिकॉर्ड

जानें… कैसे तय होंगे स्टूडेंट को मिलने वाले अंक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल बारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करेगा। बारहवीं कक्षा के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए पास किया जाएगा। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बारहवीं कक्षा के छात्रों को पास करने का आंतरिक पैमाना या मानदंड क्या होगा। सीबीएसई के अनुसार दो हफ्ते के भीतर मूल्यांकन मानदंड जारी कर दिए जाएंगे।

ambala today news अधिकारी फीस के मुद्दे पर अभिभावकों को गुमराह कर रहे:राजीव मेहता

Leave a Comment

और पढ़ें